
आइपीएल की सट्टेबाजी में दो अरेस्ट
KANPUR: आईपीएल में सट्टेबाजी कर रहे दो सटोरियों को अनवरगंज पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। दोनों क्रिकेट इंडिया एप के जरिए आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने इन दोनों के पास से 50 हजार रुपए भी बरामद करने का दावा किया। जिसका सट्टे में इस्तेमाल होना था। इसके अलावा 7 मोबाइल, रजिस्टर भी बरामद हुए।
अनवरगंज थाना प्रभारी गंगाधर सिंह चौहान ने बताया कि शिवाला खास बाजार निवासी आनंद सिंह और विशाल वर्मा को देर रात अनवरगंज सलाम पहलवान वाली मस्जिद के पास से अरेस्ट किया गया। दोनों आईपीएल मैच खत्म होने के बाद हिसाब किताब कर रहे थे। राजा सोनकर नाम का एक आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस इन दोनों सटोरियों की मोबाइल चैट भी खंगाल रही है। जिसके जरिए दूसरे सट्टेबाजों तक पहुंचा जा सकेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.